अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कोई भी बीमारी खराब जीवन शैली से ही पनपती है। ऐसा ही अर्थराइटिस में देखा जा रहा है। खराब जीवन शैली से महिलाए व युवा तेजी से इसके शिकार हो रहे है। दिनचर्या में किसी प्रकार बैठना है, किनी देर बैठना है यह किसी को नहीं पता है। वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक सिंह ने बताया कि हर बीमारी की जड़ खराब जीवन शैली, असंतुलित आहार और नियमित योग या कसरत न करना ही है। अर्थराइटिस की समस्या सबसे अधिक महिलाओं में देखने को मिल रही है। महिलाओं की जीवन शैली संतुलित नहीं है। दिनचर्या में पालथी मारकर बैठना, घुटनों के बल काम करना, घुटनों और जोड़ों पर अधिक भार देने से अर्थराइटिस की समस्या तेजी बढ़ रही है। खराब जीवनशैली, जैसे कि गतिहीन जीवन (कम हिलना-डुलना), असंतुलित आहार, अधिक वजन और धूम्रपान, गठिया के जोखिम को ब...