गढ़वा, अप्रैल 30 -- भवनाथपुर। प्रखंड की मकरी पंचायत अंतर्गत कुंवरठीका टोला में लंबे समय से खराब पड़े चापाकल की मरम्मत कराकर लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पंचायत की मुखिया सरिता देवी की पहल पर चापाकल दुरुस्त कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि डीहवार बाबा के नजदीक स्थित यह चापाकल कई दिनों से खराब था। उससे जलसंकट की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। उन्हें जहां-तहां से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही थी। मुखिया को जानकारी मिलने के बाद उसे तत्काल ठीक करा दिया। उससे लोगों को राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...