मधुबनी, मार्च 12 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। आने वाले दिनों में गर्मी में पेयजल संकट नहीं होगा। इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में चापाकलों की मरम्मत के लिए चापाकल मरम्मती दल को वाहन के साथ लैस किया गया है। जैसे ही कोई व्यक्ति चापाकल खराब होने की सूचना देता है तो चापाकल मरम्मति दल वहां पहुंचकर इसकी मरम्मति करेगा। मंगलवार को जिला के लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, मधुबनी एवं झंझारपुर के तहत कुल 21 प्रखंडों के लिए 21 चापाकल मरम्मति दल को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला के लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, मधुबनी अन्तर्गत कुल 11 प्रखंडों के लिए 11 चापाकल मरम्मति दल का रवाना डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल मधुबनी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस प्रमंडल अन्तर्गत कुल 25186 अदद चापाक...