कौशाम्बी, जनवरी 10 -- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी से संबद्ध चिकित्सालय के सर्जरी विभाग में एक गंभीर रोगी का इलाज सफलतापूर्वक कर घर भेज दिया गया। इस सफलता पर चिकित्सक व अन्य स्टाफ बहुत खुश नजर आए। सिराथू निवासी जितेंद्र कुमार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में दो जनवरी को अति गंभीर स्थिति में लाया गया था। उसे डॉ. अरशद सहायक आचार्य सर्जरी विभाग ने देखा। मरीज की स्थिति एवं जांचोपरांत पाया गया कि उक्त रक्तचाप की वजह से गुर्दा खराब हो गया है, जिसे तत्काल हिमोडायलिसिस के लिए एडवाइस किया गया। मरीज की स्थिति इतनी गंभीर थी कि बिना ए.वी. फिस्टुला के बगैर हिमोडायलिसिस किया जाना संभव नही था। मरीज की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों की टीम ने तत्काल सर्जरी कर ए.वी. फिस्टुला बनाने का निर्णय लिया। ए.वी. फिस्टुला बनाने के लिए उसकी सर...