रामपुर, जुलाई 5 -- मिलावट पर प्रभावी रोकथाम और आम जनमानस को सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए डीएम के निर्देश पर सहायक आयुक्त(खाद्य)/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा जनपद में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत मिली सूचना के आधार पर कई पनीर निर्माणशालाओं की जांच की गई। जिसमें टांडा के ग्राम बादली स्थित फिरासत अली, वलीहद, कलूवा पुत्र रजा हुसैन की पनीर निर्माण इकाइयों से पनीर के तीन नमूने और एक क्रीम का नमूना लिया। लगभग 160 किलोग्राम खराब गुणवत्ता एवं दूषित पनीर को नष्ट कराया। जिसका बाजार मूल्य लगभग 40,000 रुपये है। जेल रोड स्थित रॉयल दूध डेयरी के शावेज खान पुत्र अकरम खान से दूध, दही और मावा का एक-एक नमूना लिया और रामपुर शहर स्थित मुर्तजा डेयरी से पनीर का एक नमूना लिया। इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों क...