सहारनपुर, मई 30 -- सहारनपुर जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना, दृष्टिहीनता नियंत्रण, नियमित टीकाकरण, आशा कार्यक्रम, परिवार कल्याण, प्रतिरक्षण कार्यक्रम और कुष्ठ उन्मूलन जैसी योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं की उपलब्धि संतोषजनक नहीं है, वहां जांच कराई जाएगी। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को एक माह के भीतर आशाओं के रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए। बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत सभी सरकारी कर्मचारियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश देते हुए डीएम ने नियमित टीकाकरण में 100 प्रत...