सिद्धार्थ, दिसम्बर 15 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के सीएचसी सिरसिया में सोमवार को एएनएम, संगिनी व आशाओं की बैठक हुई। सीएचसी अधीक्षक डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा ने खराब कार्य करने वाली आशा बहू विजयलक्ष्मी, कमल, फूलमती व मीना को फटकार लगाई और शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्य पूरा न होने पर प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि आशा बहुएं योग्य दंपत्ति महिलाओं का अंतिम मासिक तिथि अपडेट करें, जिससे गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण एक माह सात दिन के भीतर करते हुए खाने के लिए फोलिक एसिड उपलब्ध करवाया जा सके। साथ ही नवजात शिशु में होने वाले न्यूरोलॉजिकल परेशानी से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि आशा बहुएं गांव में छह माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को आयरन सिरप जरूर उपलब्ध कराएं। एएनएम व संगिनी आशा बहुओं के कार्यो...