बागपत, अप्रैल 23 -- सहकारी चीनी मिल रमाला के गन्ने की चैन की प्लेट में खराबी आने के कारण मंगलवार सुबह दो बजे मिल बंद हो गई। इस कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद मिल चालू होने पर तौल शुरू हो सकी। रमाला चीनी मिल में गन्ने की पेराई चल रही थी। मंगलवार की सुबह अचानक गन्ने की चैन की प्लेट खराब हो गई, जिससे मिल को बंद करना पड़ा। इससे ट्रैक्टर-ट्रालियों और बुग्गियों की लाइन लगनी शुरू हो गई।मिल अधिकारियों ने किसानों को मिल खराब होने की जानकारी देकर गन्ने से भरे वाहनों को एक साइड में लगवाया।मिल अधिकारियों ने क्षेत्र के गांवों में मुनादी कराकर मिल ठीक होने तक किसानों को मिल में गन्ना लाने से मना किया। किसान मिल में ही गन्ने से भरे अपने वाहन खड़े कर घर चले गए। चीनी मिल के गन्ने की चैन की प्लेट खराब होने के कारण पेराई करीब बारह घंटे त...