धनबाद, दिसम्बर 5 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। पांडरपाला के न्यू इस्लामपुर निवासी जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन की हत्या में पुलिस ने फरार खरसावां के शूटर बमकर चौधरी को दबोच लिया। बमकर ने ही शहाबुद्दीन को सटाकर दो गोलियां मारी थीं। धनबाद थाने में उससे पूछताछ हो रही है। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, धनबाद थाना प्रभारी मनोज पांडेय और बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने उससे पूछताछ की। नावाडीह आठ लेन में एक अक्तूबर-2024 को शहाबुद्दीन की हत्या हुई थी। इस कांड में पहले ही 10 आरोपी जेल जा चुके हैं। आरोपियों ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया था कि वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान, गोपी खान और गोपी के साले रितिक खान के इशारे पर उसने शहाबुद्दीन की हत्या की थी। पुलिस ने बीते 24 जून को चक्रधरपुर के चोंगा साही के सिमिदिरी निवासी हासिम, चक्रधरपुर के बगलाटांड़ न...