सराईकेला, जुलाई 8 -- खरसावां, संवाददाता। कर्बला की जंग व उसमें शहीद हुए हजरत इमाम हसन व हुसैंन (रजि.) की शहादत की बरसी पर सोमवार को खरसावां में मातमी जुलूस निकला। जुलूस के दौरान चौक चैराहों पर रूक-रूक कर इमाम हुसैन की शहादत बयां किया गया। साथ ही असत्य और अन्याय के खिलाफ जंग इस्लाम के लिए साहस, दृढ़ता और धैर्य का संदेश दिया। खरसावां में बेहरासाई मुस्लिम कमेटी द्वारा निकाली गई मोहर्रम जुलूस में युवाओं ने करबत व कला-कौशल का प्रदर्शन कर मातम मनाया। यह जुलूस बेहरासाई से निकलकर विभिन्न मागों से होते हुए मैदान-ए-जंग कर्बला तक पहुंची और इमामबाड़ा से शुरू हुई नियाज-फातिया कर्बला में नियाज-फातिया के साथ संपन्न हो गई। मोहर्रम जुलूस के दौरान खरसावां या अली या हुसैंन के नारों की गूंजती रही। जुलूस में शामिल युवाओं ने एक से बढ़कर एक करबत का प्रदर्शन किया।...