सराईकेला, जनवरी 29 -- खरसावां के पुड़िदा मे फुटबॉल प्रतियोगिता संर्पन्न, नारायणबेडा एफसी को पराजित कर लुंगडीह एफसी बनी चैंपियन, खेल को लक्ष्य बनाकर खेलें सफलता आपकी कदम चूमेगी-गागराई खरसावां खरसावां प्रखंड के पुड़िदा फुटबॉल मैदान में आर एम सी पुड़िदा के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता-2025 संर्पन्न हो गई। इस पुरूष वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में नरायणबेडा एफसी को 1-0 से पराजित कर लुंगडीह एफसी की टीम चैंपियन बना। जबकि महिला वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में एबीसी पुरूनिया एफसी टीम को 2-1 से पराजित कर टारगेट एफसी चक्रधरपुर टीम चैंपियन बनी। फुटबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मैच का शुभआरंभ खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने खिलाडियों से परिचय और फुटबॉल को कीक मारकर किया। साथ ही प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को नगद...