भागलपुर, अप्रैल 15 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवार 14 अप्रैल को सूर्य के मेष राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास की समाप्ति हो गई। इसके साथ ही एक बार फिर विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, नामकरण जैसे शुभ कार्यों की शुरुआत हो गई है। पंडितों और ज्योतिषाचार्यों के अनुसार अब अगले कुछ सप्ताहों तक शुभ मुहूर्तों की भरमार रहेगी, जिससे विवाह और अन्य अनुष्ठानों में तेजी देखने को मिलेगी। अब एक बार फिर विवाह मंडपों में शहनाइयाँ गूंजेंगी, और बाजारों में रौनक लौट रही है। बूढ़ानाथ मंदिर के पंडित पंडित ऋषिकेश पांडे, पंडित पिंकू झा, शंभू ठाकुर और प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि 15 अप्रैल से 24 जुलाई तक का समय शुभ कार्यों के लिए अत्यंत उत्तम मुहूर्त वाला माना जा रहा है। इस अवधि में सभी प्रकार के मांगलिक आयोजन किए जा सकते हैं। यह समय मिथिला ...