मैनपुरी, मई 28 -- थाना क्षेत्र के ग्राम भूपतिपुर में खरबूजा लेने खेत पर गई महिला पर आरोपियों ने हमला बोल दिया। जेठ, जेठानी, सास और स्वसुर ने महिला पर लाठी डंडों से हमला किया। घटना के बाद थाने पहुंची महिला ने तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम भूपतिपुर निवासी सुधा ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि 24 मई को उसके पति अरुण कुमार घर पर नहीं थे। वह अपनी छोटी ननद सपना के साथ खेत में खरबूजा लेने गई थी। खेत में ससुर राकेश पुत्र अयोध्याप्रसाद, जेठ शंभू, सास गीता, जेठानी संतोषी ने उसे खरबूजा नहीं लेने दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। लाठी डंडों से हमला किया गया जिससे उसके शरीर के कई हिस्से में चोटें आयीं। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस से शिकायत करने पर घर में न रहने देने की धमकी...