हरिद्वार, अक्टूबर 27 -- कनखल में छठ पूजा महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को खरना कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। यह कार्यक्रम पूर्वांचल जन जागृति संस्था के तत्वावधान में संपन्न हुआ। जिसमें सैकड़ों व्रती महिलाओं ने भाग लिया। इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया। अब व्रतियां अगले 36 घंटे तक बिना अन्न जल के भगवान सूर्य की आराधना में लीन रहेंगी। सोमवार की शाम अस्ताचलगामी भगवान भास्कर और उसके बाद मंगलवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद व्रती महिलाएं पारण करेंगी। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह से ही हो गई थी। व्रती महिलाएं पारंपरिक पोशाक में सजकर एकत्र हुईं और छठ माता की पूजा-अर्चना में लीन हो गईं। शाम होते-होते खरना की मुख्य रस्म शुरू हुई। महिलाओं ने मिट्टी के चूल्हे पर गुड़, चावल और दूध से...