गिरडीह, नवम्बर 21 -- झारखंडधाम। सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा जमुआ प्रखंड में आठ किलोमीटर की पदयात्रा शुक्रवार की सुबह नौ बजे निकाली जा रही है। उक्त महत्वपूर्ण पद यात्रा में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अन्नपूर्णा देवी बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगी। तैयारी के लिए जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने मंडल अध्यक्षों से लेकर पंचायत संयोजकों तक को भीड़ जुटाने का दायित्व दिया है। विधायक मंजु कुमारी भी अपने स्तर से विश्वस्त कार्यकर्ताओं को इस पद यात्रा की सफलता सुनिश्चित कराने की जिम्मेवारी दी है। बताते चलें कि राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है। भाजपा यह आयोजन पार्टी के बैनर तले न कर तिरंगे के बैनर तले कर रही है ताकि लोग इसे दलगत संकीर्ण भावनाओं से न देख राष्ट्रभक्ति की भावना से देखे...