धनबाद, सितम्बर 13 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। खरखरी ओपी क्षेत्र के पंडुआभीठा बस्ती के समीप अवैध खदान से कोयला खनन कार्य के दौरान एक मजदूर घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि घायल मजदूर को आनन फानन में धंधे से जुड़े लोगों द्वारा उठाकर कर ईलाज के लिए अन्यत्र ले जाया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस्ती जाने वाले मार्ग के समीप एक संगठित धंधेबाजों द्वारा अवैध खदान में शुक्रवार की सुबह कोयला खनन कराया जा रहा था। इसी दौरान घटना घटी और एक मजदूर घायल हो गया, इसके बाद यहां अफरा तफरी के बीच वहां खनन कार्य कर रहे मजदूरों को हटा दिया गया। इस संबंध में स्थानीय लोग कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं। चर्चा है कि घायल मजदूर गिरिडीह अथवा टुंडी क्षेत्र के किसी गांव का रहने वाला है। अवैध खदान के मुंहाने के रास्ते बिजली के तार के सहारे जमा पानी को मोटर के द्वा...