रुडकी, नवम्बर 21 -- झबरेड़ा-सहारनपुर मार्ग पर ग्राम खरखड़ी के निकट गुरुवार देर शाम एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल को कस्बा झबरेड़ा स्थित डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। ग्राम भक्तोंवाली निवासी राजू सिंह द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार उनका 20 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार शाम के समय सहारनपुर से अपने गांव लौट रहा था। ग्राम खरखड़ी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोनू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज ...