बगहा, मई 31 -- इनरवा। इनरवा में एसएसबी और पुलिस की कार्रवाई में खम्हीयां गांव से तस्करी की नीयत से घर में रखे 58 बोरा खाद जब्त किया गया है।इनरवा एसएसबी के इंस्पेक्टर कोमल सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात में गुप्त सूचना पर 32 बोरा यूरिया, 3 बोरा पोटाश और 13 बोरा डाई जब्त की गई है।वही मौके पर एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।जब्त की गई खाद की बोरी और कारोबारी को इनरवा थाना लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...