पाकुड़, दिसम्बर 11 -- महेशपुर, एक संवाददाता। महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य सड़क पर थाना क्षेत्र के दुमकाडांगा गांव के पास मंगलवार की देर शाम बाइक सवार असंतुलित होकर बिजली की खम्भे में टकराने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी व्यक्ति की पहचान भगवानपुर गांव निवासी 25 वर्षीय सिमन हेम्ब्रम के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रवि शर्मा एवं अजय कुमार महतो पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर जख्मी व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर ले आए। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर जख्मी व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार जख्मी सिमन हेम्ब्रम पाकुड़िया से वह घर वापस आ रहा था। इसी दौरान दुमकाडंगा गांव के पास उसका बाइक आसंतुलित होकर बिजली की खम...