श्रावस्ती, दिसम्बर 19 -- जमुनहा, संवाददाता। बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बिना सुरक्षा उपकरण खम्भे पर चढ़ाया जा रहा ट्रांसफार्मर एक युवक पर गिर गया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के जमुनहा चौराहे पर लगा ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। गुरुवार शाम को बिजली कर्मचारियों की ओर से दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा था। इस दौरान भिनगा निवासी सोनू बाल्मीकि (40) पुत्र सलारू के जमुनहा बाजार अपनी रिस्तेदारी में जा रहा था। मौके पर पहुंचा तो बिजली कर्मचारियों ने उसे ट्रांसफार्मर चढ़ाने में मदद के लिए लगा लिया। सोनू रस्सा खींच रहा था। इस दौरान ट्रांसफार्मर उसके ऊपर गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने घायल को सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया। बिना पर्याप्त सुर...