बहराइच, दिसम्बर 23 -- तेजवापुर। तेजवापुर के ग्राम पंचायत खमरिया हरदोई पट्टी में (रोशा) संस्थान द्वारा संचालित कवच कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बाल संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा बाल विवाह, बाल श्रम एवं बाल तस्करी की रोकथाम को लेकर जागरूक किया गया। सुनील दीक्षित ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर इस प्रकार के मेगा कैंप बच्चों के अधिकारों की रक्षा एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अनूप कुमार मौर्या ने भी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। इस मौके पर प्रधान विनय कुमार पांडे, विपिन, सोमनाथ, कौशलेंद्र आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...