बाराबंकी, सितम्बर 15 -- देवा शरीफ। नगर पंचायत में जगह जगह गंदगी फैली है। बीते दिनों हिन्दुस्तान ने कस्बे की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए अधिकाशी अधिकारी ने सफाई अभियान शुरू करा दिया है। ई-रिक्शा पर माइक लगाकर घर-घर से कूड़ा मांगा जा रहा है। अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा ने कहा अगर अब कोई सड़क पर कूड़ा फेंकता हुआ मिला तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सफाई नायक सोहन लाल ने बताया मोहल्ले में चल रही साफ सफाई के साथ-साथ घरों से कूड़ा उठाने का कार्य तेजी से चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...