लखीमपुरखीरी, जनवरी 10 -- हिन्दुस्तान अखबार में खबर टोल प्लाजा पर खड़े वाहनों की खबर छपने के बाद परिवहन विभाग के अफसर पहुंचे। संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंचे जिला प्रवर्तन दल अधिकारी डा. कौशलेंद्र यादव ने नो पार्किंग में खड़े लगभग एक दर्जन के करीब वाहनों का चालान काटा। सख्त हिदायत दी कि नो पार्किंग में कोई भी वाहन नहीं खड़े करेगा। सर्दियों के मौसम में घना कोहरा होने के कारण दृश्यता शून्य हो गई है। इससे रोड पर चलने वाले वाहन चालकों को दूर का दिखाई नहीं देता है। टोल प्लाजा के पास रोड के चारों तरफ भारी वाहन खड़े होने से जाम की स्थिति बनी रहती है। आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों को निकालने में दिक्कत होती है। जिसको लेकर हिन्दुस्तान अखबार में बुधवार को टोल प्लाजा पर नो पार्किंग मे खड़े हो रहे वाहनों की खबर हिंदुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाश...