हरिद्वार, जून 17 -- विष्णुघाट क्षेत्र में पिछले तीन माह से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को जल संस्थान ने ठीक करा दिया है। इसके चलते प्रतिदिन गंगा में बहने वाले हजारों लीटर शुद्ध पेयजल की बर्बादी अब रुक गई है। स्थानीय व्यापारियों और क्षेत्रवासियों ने इसके लिए हिन्दुस्तान अखबार का आभार जताया। हिन्दुस्तान ने हाल ही में यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी कि विष्णुघाट पुल के पास क्षतिग्रस्त मुख्य पेयजल लाइन से लगातार हजारों लीटर पानी गंगा में बह रहा है। यह लाइन मार्च में टूट गई थी और इसकी मरम्मत नहीं होने से क्षेत्र में पानी का प्रेशर भी लगातार कम बना हुआ था। इतना ही नहीं पहले प्लास्टिक के बोरे रखकर पाइप लाइन की मरम्मत के नाम पर लीपापोती की गई थी। खबर प्रकाशित होने के बाद जल संस्थान हरकत में आया और अधिशासी अभियंता विपिन चौहान के निर्देश पर टीम ने मौक...