शामली, जून 17 -- कृषि मंडी समिति कार्यालय के बाहर नाले में भरे कचरा के कारण नाला ओवरफ्लो होकर गंदा पानी सड़क पर बह चला था जिसके चलते नागरिकों को आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दैनिक हिंदुस्तान में समाचार को मुख्य रूप से प्रकाशित किया गया। खबर का असर हुआ, नगर पंचायत ने जेसीबी से नालो को खुलवाकर सफाई कार्य प्रारम्भ कराया। नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत वार्ड संख्या 10, अस्पताल कॉलोनी एवं दिल्ली-सहारनपुर रोड स्थित नाला-नालियों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान नालों की तलीझाड़ सफाई कर गंदगी व अवरुद्ध बहाव को दूर किया गया।अभियान में नगर पंचायत टीम के सदस्य मनीष कुमार शर्मा, वसीक अहमद, फैजान उमर पाशा, महफूज अली, श्रीकांत, शुभम, अंशुल सहित सफाई मित्रों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई।नगर पंचायत का यह प्रयास स्वच्छता, पर्य...