रुडकी, जनवरी 3 -- शनिवार को भी सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो पाए। पूरा दिन कोहरा छाया रहा। शीतलहर चलने से मौसम बेहद ठंडा हो गया। ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबके रहे। अधिकतम तापमान भी सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। ठंड का कहर लगातार जारी है। शनिवार को भी मौसम बेहद सर्द रहा। सूर्यदेव के दर्शन न होने से लोग कांपते रहे। बाजारों में भी ठंड का असर देखने को मिला। ठंड की वजह से बाजारों में भी भीड़ कम ही रही। बाजार भी सामान्य दिनों की अपेक्षा देरी से खुले। ठंड की वजह से लोगों घरों में ही दुबके रहे। केवल जरूरी काम से ही लोग बाहर निकले। दिन ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा सा छा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...