बागेश्वर, दिसम्बर 7 -- ओलखसों और खबडोली का जंगल रविवार को धू-धूकर जलता रहा। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार पिछले दो दिन से लगातार आग सुलग रही है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि जाड़ों में यदि इस तरह जंगल जलते रहे तो गर्मियों में स्थिति पूरी तरह बेकाबू हो सकती है। उनका कहना है कि सूचना देने के बावजूद विभाग ने मौके पर टीम नहीं भेजी। आग फैलाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग भी ग्रामीणों ने उठाई है। उन्होंने कहा कि यदि विभाग टीम भेजे तो ग्रामीण स्वयं भी आग बुझाने में सहयोग करेंगे। स्थानीय प्रकृति प्रेमी बबूल जोशी ने चेताया कि 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू होगा। ऐसे में यदि अभी से स्थिति पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो वन्यजीव, जैव विविधता तथा जड़ी-बूटि...