चाईबासा, सितम्बर 25 -- चाईबासा। ग्रामीण थाना 109 खप्पर साईं के मुंडा मंगल सिंह देवगम द्वारा अपने दायित्व एवं कर्तव्य का निर्वाह सही तरीके से नहीं करने पर ग्रामीणों ने कोल्हान अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि जाति, आवासीय व आय सहित अन्य प्रमाण पत्रों के लिए वे हस्ताक्षर देने से मना कर रहे हैं। ग्राम सभा के निर्धारित तिथि पर स्वयं अनुपस्थित रहते हैं और सभा का संचालन पुत्र से करवाते हैं। सरकार द्वारा निर्धारित लगान की रसीद नहीं काटने, गांव में घटित घटनाओं पर संज्ञान नहीं लेने तथा बैठक बुलाने पर उपस्थित नहीं होने का भी ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। साथ ही गांव में परती भूमि का प्रयोग स्वयं के हित में करने एवं भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध नहीं करने, गांव में बिजली व्यवस्था बनाए रखने में कोई भी भूमिका नहीं निभाने सहित गांव के लोग...