मोतिहारी, अगस्त 9 -- सुगौली, निसं। नगर के माईस्थान मंदिर से शुक्रवार को निकली माई का डोला ब्रह्म स्थान शिव मंदिर पहुंची। जहां वैदिक विधि विधान से हुई पूजा अर्चना के बाद स्वतः खप्पर में लगी आग को उठा फिर से माई स्थान मंदिर पहुंचा। जहां बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। वहां से अनिल भगत के हाथों में जलता खप्पर पूरे नगर का भ्रमण किया। इस दौरान सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल तथा अधिकारियों की तैनाती की गई थी। वही चप्पे चप्पे पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ जिला सुरक्षा बल के जवान तैनात थे। बताया जाता है कि कई दशक पूर्व से माता का डोला निकालने के बाद जलते खप्पर को पूरे नगर के सुख,शांति और समृद्धि तथा रोगों के नाश के लिए घुमाए जाने की परंपरा चली आ रही है। इस बाबत वार्ड पार्षद राजकुमार,प्रदीप सर्राफ, लक्...