चतरा, जुलाई 6 -- चतरा, प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना क्षेत्र की एधारा पंचायत अंतर्गत हुमरा गांव में एक खपरैल घर पर खपड़ा लगाने के दौरान पैर फिसलने से मजदूर बुरी तरह घायल हो गया है। इसमें मजदूर की कमर की हड्डी टूट गई है। जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, घायल मजदूर की पहचान जुड़ी गांव निवासी 65 वर्षीय टाई यादव के रूप में हुई है। टाई यादव हुमरा गांव में एक खपरैल मकान पर खपड़ा लगाने का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधे जमीन पर आ गिरा। प्रातपपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...