लखीमपुरखीरी, जून 19 -- पड़रिया तुला। क्षेत्र के श्री श्यामजी खंडसारी उद्द्योग मैदान पर शुरू हुए श्री लक्ष्मीनारायण नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खन्ना टाईगर्स की टीम ने पारुल रायल्स को हराकर जीत हांसिल की है। वहीं दूसरे मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर इलेवन क्रिकेट टीम ने भानपुर वारियर्स की टीम को शिकस्त दी है। खन्ना टाईगर्स की टीम की तरफ से कीरत सिंह व मास्टर ब्लास्टर इलेवन की टीम के खिलाड़ी सीबू को मैन आफ दा मैच का पुरस्कार दिया गया। बुधवार की रात से क्षेत्र के मलूकापुर क्रेसर खेल मैदान पर शुरू हुए श्री लक्ष्मी नारायण नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कुलभूषण राज ने फीता काटने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया। जिसके बाद खन्ना टाईगर्स टीम के कप्तान सजल शुक्...