लखीमपुरखीरी, जून 28 -- करीब दस दिनों से क्षेत्र के मलूकापुर क्रेसर पर चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच के साथ समापन कर दिया गया है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खन्ना टाइगर्स व पारुल रॉयल्स के बीच खेला गया। फाइनल मैच के दौरान अंपायर के एक फैसले के बाद कई घण्टे चले विवाद के बाद पारुल रॉयल्स की टीम ने मैदान छोड़ दिया था। शुक्रवार की रात क्षेत्र के मलूकापुर क्रेसर ग्राउंड पर चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच खन्ना टाइगर्स व पारुल रॉयल्स की टीम के बीच खेला गया। जिसमें खन्ना टाइगर्स की टीम के कप्तान स्पंदन शशिराज ने टॉस जीतते हुए पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया। खन्ना टाईगर्स के गेंदबाज कैफ जावेदी,पवन सिंह बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने पारुल रायल्स की टीम पूरे 12 ओवर भी न खेल ...