बेगुसराय, नवम्बर 12 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड के रहुआ पंचायत स्थित खनुआ नाला में जलजमाव से प्रखंड मुख्यालय से रहुआ पंचायत के आहोक घाट, विष्णुपुर आहोक पंचायत आने-जाने वाले लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। इससे न केवल प्रखंड मुख्यालय आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है बल्कि इस बहियार में खेती करने वाले किसानों को भी भारी नुकसान होता आ रहा है। विदित हो कि बारिश के दौरान खनुआ नाला सहित सादपुर-चौकी, डीहा-डुमरिया, सीरैया-रहुआ सहित बरौनी-कटिहार रेलखंड के उत्तर स्थित बहियार में भीषण जलजमाव होता है। बारिश के बाद उक्त बहियार स्थित मुरदय नाला व खनुआ नाला में पानी जम जाता है। जो ठंड का मौसम समाप्त होने तक बना रहता है। इससे आहोक घाट गांव सहित विष्णुपुर आहोक पंचायत के करीब 4 गांव की करीब 10 से 12 हजार की आबादी का प्रखंड मु...