गोपालगंज, मई 16 -- विजयीपुर,एक संवाददाता। विजयीपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुर में खनुआ नदी के माड़र घाट के समीप गुरुवार को डूबने से एक 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक चौमुखा गांव का मंटू मिश्रा था। ग्रामीणों ने बाद में उसके शव को नदी से बाहर निकाला। हालांकि पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी। लेकिन,परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। बाद में पंचनामा बना कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। युवक की मौत से परिजनों में मातम छाया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...