नोएडा, मई 15 -- नोएडा, संवाददाता।एमिटी विश्वविद्यालय में गुरुवार को वैश्विक लिथियम-आयन बैटरी रीसाइक्लिंग कंपनी ( लोहुम ) के प्रतिनिधिमंडल ने एमिटी का दौरा किया। इसमें स्थायी प्रौद्योगिकियों में उद्योग-अकादमिक सहयोग और राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन के तहत खनिज पहल को मजबूत करने के लिए चर्चा की गई। इसी के साथ प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ रिन्युवेबल एंड अल्टरनेटिव एनर्जी और इंस्टीटयूट ऑफ क्लिक केमेस्ट्री रिसर्च एंड स्टडीज की प्रयोगशाला का दौरा किया। इस मौके पर लोहुम उद्योग के विशेष प्राजेक्ट के उपाध्यक्ष प्रत्युष सिन्हा ने कहा कि हमारा मिशन टिकाऊ महत्वपूर्ण सामग्री का दुनिया का सबसे बड़ा विविध उत्पादक बनना है। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के एडिशनल प्रो वाइस चांसलर डा सुनिल खत्री और एमिटी फांउडेशन फॉर साइंस टेक्नोलॉजी एं...