सहारनपुर, मई 25 -- बेहट सहारनपुर-विकासनगर मोटर ऑपरेटर यूनियन द्वारा उपजिलाधिकारी बेहट को ज्ञापन सौंपकर रविवार को मार्ग पर सुबह 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक खनन के भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है। कहा कि रविवार को छुट्टी होने के कारण मार्ग पर वाहनों की भारी भीड़ हो जाती है और शाकंभरी देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ती है। साथ ही यात्री बसे भी जाम में फंसी रहती है। शनिवार को सहारनपुर विकासनगर मोटर ऑपरेटर यूनियन के हाजी आफताब हुसैन के नेतृत्व में यूनियन के बबलू, सैयद मुकर्रम हुसैन, शाहीन, समजीद, मुन्ना भाई आदि तहसील मुख्यालय पहुंचे और एसडीएम बेहट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण सहारनपुर विकास नगर मार्ग पर कस्बे में शाकंभरी तिराहे पर जाम की स्थिति बन जाती है। जिसके ...