रुडकी, नवम्बर 29 -- रुड़की से सटे इब्राहिमपुर और हद्दीपुर के बीच शनिवार को खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। इधर, गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर करीब चार घंटे तक जमा लगाया। पुलिस अधिकारियों ने उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन पर परिजन शांत हुए और जाम खोला। पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को उन्हें सूचना मिली की इब्राहिमपुर और हद्दीपुर के बीच एक सड़क हादसा हो गया हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला की खनन से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार 45 वर्षीय मटरू राठौर पुत्र इमरता और 60 व...