रुडकी, सितम्बर 22 -- पुलिस ने सोमवार को अवैध खनन सामग्री से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया है। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि सोमवार को झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बूढ़पुर नूरपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध खनन से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया। जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को थाने लाकर सीज कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...