रुडकी, जून 22 -- क्षेत्र में पुलिस ने रविवार सुबह खनन सामग्री से भरी दो ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरलोड में सीज किया है। सुल्तानपुर पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से लोगों को परेशानी हो रही है। रविवार को पुलिस ने अभियान चलाकर ऐसे सभी वाहनों की जांच की। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी ने बताया कि दोनों वाहनों को ओवरलोड में सीज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...