रुडकी, जून 10 -- मंगलवार को रामपुर रायघटी गांव के पास गंगा से खनन सामग्री लेकर आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिससे ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। ग्रामीणों ने जेसीबी लगाकर किसी तरह चालक को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मंगलवार दोपहर कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रालियों में खनन सामग्री लेकर रामपुर रायघटी गांव के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान खनन सामग्री से लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर रास्ते के किनारे एक गड्ढे में पलट गई। इससे ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन लगाकर ट्रैक्टर ट्राली को सीधा कराया, और ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकाला। इस दौरान चालक ग...