सुपौल, जुलाई 9 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवरराम से खनन विभाग की टीम ने मंगलवार को बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है। जब्त ट्रैक्टर को बलुआ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के बलभद्रपुर में बालू माफियाओं के द्वारा बिना बल्टिी के ही लुका-छिपी करके बालू बेचा जाता है। बालू के टेंडर के हवाला देकर बाइक साइड से बिना बल्टिी का बालू बेचकर मोटी रकम की उगाही करते हैं। ऐसे में सरकार को लाखों की राजस्व की क्षति भी पहुंच रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो बालू के इस अवैध धंधे पर लगाम लगाने में खनन विभाग बल्किुल उदासीन है। इस बाबत जब खनन पदाधिकारी आनंद किशोर से जानकारी ली गयी तो उन्होंने अपने तबादले का हवाला देकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उधर, थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया क...