किशनगंज, जुलाई 15 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। सोमवार को जिला खनन विभाग द्वारा अवैध खनन व परिवहन मामले में ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से एक ट्रक जप्त कर ठाकुरगंज थाने के सुपुर्द किया है। यह कार्यवाही सखुआ डाली पंचायत के ठाकुरगंज -मुरारीगच्छ मार्ग पर की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर जिला खनन निरीक्षक सुनील कुमार,राहुल कुमार संग टीम ने छापेमारी अभियान चलाया था। छापेमारी अभियान के क्रम में सखुआडाली पंचायत के ठाकुरगंज -मुरारीगच्छ मार्ग पर बालू लदे ट्रेक्टर को आते देख रोकने की की कोशिश की गई। जिसे देखते हुए ट्रैक्टर चालक बालू लदा ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। जिसके बाद खनन विभाग की टीम ने बालू लदे ट्रेक्टर को जप्त करते हुए ठाकुरगंज थाना के हवाले किया है। खनन निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि घाटो पर खनन पर रोक लगने के बाद ...