नोएडा, मार्च 8 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर क्षेत्र के नीमका गांव में शुक्रवार को माफिया ने खनन विभाग की टीम से हाथापाई की। आरोपियों ने टीम का रास्ता रोक लिया। इसके बाद जेसीबी मशीन और हाईवा लेकर भाग गए। खनन अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी। जिला खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी ने जेवर कोतवाली में शिकायत दी कि वह शुक्रवार को टीम के साथ नीमका गांव में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। टीम ने माफिया को अवैध रूप से बालू खनन करते देखा। विभाग की टीम वहां पहुंची तो माफिया ने रास्ता रोककर विरोध किया। इसके बाद हाथापाई की और धमकी देकर भाग गए। खनन विभाग के मुताबिक माफिया जेसीबी मशीन से खनन कर रहे थे। विभाग की टीम ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी चकमा देकर अपने ...