चम्पावत, नवम्बर 6 -- टनकपुर में मां शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन ने खनन से जुड़े वाहनों का फिटनेस शुल्क कम करने की मांग की है। साथ ही जीपीएस छूट देने को भी कहा। मांगों को लेकर संगठन ने एसडीएम के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को मां खारदा खनन ट्रक एसोसिएशन ने सीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि शारदा नदी में खनन से 600 वाहन स्वामियों के अलावा मजदूर, चालक सहित कई हजार लोगों का प्रत्यक्ष व परोक्ष परिवारों की रोजी-रोटी जुड़ी है। पड़ोसी राज्य उप्र में पुराने वाहनों का फिटनेस शुल्क 1850 रुपये है। जबकि उत्तराखंड में ये शुल्क तकरीबन दस गुना 18500 रुपये है। इससे वाहन स्वामियों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ झेलना पड़ता है। एसोसिएशन ने फिटनेस शुल्क की दर पूर्व की तरह करने की मांग की है। संगठन ने जीपीएस छूट देने की भी मांग की। ज्ञापन में एसो...