बदायूं, सितम्बर 21 -- थाना क्षेत्र के नबीगंज गांव में अवैध खनन करते हुए पांच वाहन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। खनन अधिकारी ने सभी वाहनों को सीज कर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। एक जेसीबी मशीन से खनन चल रहा था, जिसमें चार डंपर भी शामिल थे। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खनन में लगे वाहनों को कब्जे में ले लिया। इस दौरान खनन कर रहे लोग पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए। खनन अधिकारी बृजबिहारी प्रसाद ने जेसीबी और डंपरों को सीज कर आगे की कार्रवाई के लिए थाना पुलिस को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...