लखनऊ, मई 19 -- सिसेंडी क्षेत्र के कोडरा रायपुर में पुलिस विभाग ने खनन विभाग के साथ छापेमारी की। मौके पर बिना अनुमति खनन हो रहा था। एक जेसीबी व तीन ट्रैक्टर ट्राली सीज कर दी गई। सिसेंडी के कोडरारायपुर में बीते कई दिनों से बिना अनुमति के खनन चल रहा था। जानकारी के बाद खनन विभाग ने पुलिस के साथ छापेमारी की। पुलिस को मौके पर तीन ट्रैक्ट्रर ट्राली व एक जेसीबी मिली। जिसके बाद पुलिस ने चारों वाहनो को सीज कर दिया। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि वाहनों को सीज कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...