गोरखपुर, मई 26 -- मोतीराम अड्डा। खोराबार थाना क्षेत्र के भैंसहा में खनन इंस्पेक्टर ने खनन में लिप्त जेसीबी व डंपर को अपने कब्जे में लेकर रामनगर कड़जहां चौकी को सुपुर्द कर दिया गया। रविवार की रात में खोराबार थाना क्षेत्र के भैंसहा गांव के रहने वाले लोगों ने खनन विभाग को शिकायत कर गोपनीय सूचना दी थी। शिकायत पर रात में पहुंचे खनन इंस्पेक्टर अमित सिंह ने खनन में लगी जेसीबी व डंपर मशीन को सीज करके रामनगर कड़जहां चौकी के चौकी प्रभारी आशुतोष सिंह को सौंप दिया। अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर चालक भागने में सफल रहा। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...