नोएडा, जून 21 -- ग्रेटर नोएडा। पुलिस ने नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि से मिट्टी चोरी करने के आरोप में खनन माफिया को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दो डंपर जब्त किए। पुलिस ने इस संबंध में खनन अधिकारी और जिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट प्रेषित की है। नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियंता शेखर चौहान ने नॉलेज पार्क थाने में खनन माफिया मिंटू कसाना के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। उन्होंने माफिया पर सेक्टर-153 और 154 प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र की कब्जा प्राप्त भूमि से मिट्टी चोरी करने का आरोप लगाया था। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने आरोपी खनन माफिया मिंटू कसाना निवासी बादौली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के दो डंपर भी जब्त कर लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...