फरीदाबाद, फरवरी 16 -- पलवल। सदर थाना क्षेत्र में खनन विभाग की टीम और पुलिसकर्मियों पर खनन माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया। थार गाड़ी में सवार खनन माफिया ने देशी कट्टा दिखाकर टीम को गोली मारने की धमकी दी और यमुना रेती से भरे डंपर को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में खनन अधिकारी की शिकायत पर एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया। सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार के अनुसार, हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के एएसआई दिनेश कुमार ने दी शिकायत में कहा है कि उनकी टीम शनिवार को सरकारी गाड़ी में बामनीखेडा गांव में मौजूद थी। उनके साथ दूसरी गाड़ी में खनन विभाग की टीम के प्रभारी अर्जुन सिंह, रवि कुमार, चालक अमरचंद और अन्य कर्मचारी मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली कि नांगल की तरफ से एक हाईवा यमुना रेती से भरकर बामनीखेड़ा की तरफ आ रहा है। इसके बाद उनकी टीम बामनीखे...