बदायूं, सितम्बर 22 -- उसावां थाने के एक सिपाही का खनन माफियाओं से सेटिंग की बात करते हुए ऑडियो में वायरल हो रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में खलबली मच गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद सीओ दातागंज ने रिपोर्ट तैयार कर एसएसपी को सौंपी है। वायरल ऑडियो में थाने पर तैनात एक सिपाही माफियाओं से कहता सुना जा रहा है कि कोई भी ट्रैक्टर चलाओ पहले सेटिंग करो, उसके बाद ही चल पाएगा। यह ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। ऑडियो में सिपाही यह भी कहते सुना गया कि अगर किसी और से बात की तो ट्रैक्टर नहीं चलने देंगे। आरोप है कि खनन ट्रैक्टरों के संचालन को लेकर खुलेआम वसूली और सेटिंग का खेल थाने स्तर से ही चल रहा है। खनन माफिया बिना पुलिस संरक्षण के काम नहीं कर पाते और सेटिंग के नाम पर मोटी रकम ल...